गाजीपुर: विकास का ढिंढोरा पीटने वाले विधायक सुभाष पासी निधि का 99 प्रतिशत विद्यालयों पर किया न्यौछावर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के चर्चित विधायक सुभाष पासी जो अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं वह अपने क्षेत्र के स्कूलों वालों पर सबसे ज्यादा मेहरबान रहे। वह अपने तीन साल के विधायक निधि का 99 प्रतिशत भाग विद्यालय वालों पर लूटा दिया। नाली, खडंजा पर केवल एक प्रतिशत ही देकर क्षेत्र में विकास को ढिंढोरा पीटते हैं। सपा विधायक द्वारा अपने तीन साल की निधि से विद्यालय वालों को चार करोड़ 85 लाख रुपया देकर दरियादिली दिखाई है। वहीं अपने विधानसभा में विकास के लिए नाली, खडंजा व इंटरलाकिंग पर तीन साल में केवल पांच लाख रुपया देकर पूरे जनपद में विकास का ढिंढोरा पीट दिया है। विधायक जी गाजीपुर से मुंबई तक विकास का ढिंढोरा पीटते रहते हैं। क्षेत्र में आम जनता कह रही है कि दिपक तले अंधेरा, क्या स्कूलों पर निधि बांटने से ही सपा सरकार की वापसी होगी।
