गाजीपुर: विधायक सुनीता सिंह ने अपने निधि से खड़ंजा, नाली का बिछाया जाल, स्कूल वालों को किया निराश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इतिहास में पहली बार योगी सरकार के विधायकों ने अपने विधायक निधि के तीन वर्ष का ब्यौरा जनता के सामने प्रस्तुत किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सूचना विभाग के बुक में उल्लेखित विधायक सुनीता सिंह को अपने तीन वर्षो में करीब पांच करोड़ रुपये की निधि मिली है। जिसमे विधायक सुनीता सिंह ने लिक से हटते हुए दूसरे विधायकों के सामने एक नजीर पेश किया है। सुनीता सिंह ने गांव को गांव से जोड़ने, गांव में आने-जाने के लिए सुगमता बनाये रखने के लिए सीसी रोड, खडंजा, नाली में करीब तीन करोड़ 97 लाख 84 हजार रुपया खर्च कर दिया है। इस क्षेत्र के विद्यालय वालों को काफी मायूसी मिली है। सुनीता सिंह ने गिरनार आश्रम दिलदारनगर में नेत्र आपरेशन के उपकरण खरीदने के लिए गहमर गांव में हाई मास्ट लाईट स्थापना लगाने, लैपटाप आदि कार्यो में करीब एक करोड सात लाख चार हजार रुपये खर्च किया है। विधायक सुनीता सिंह के द्वारा विद्यालय वालों को दरकिनार करके क्षेत्र में विकास के लिए कार्य करने की चर्चा हर जगह हो रही है।
