गाजीपुर: विधायक त्रिवेणी राम, अपने निधि का 95 प्रतिशत जखनियां के स्कूलों पर लुटाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक त्रिवेणी राम अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा मेहरबान विद्यालय वालों पर रहे। अपने पांच करोड़ की निधि में पौने पांच करोड़ रुपया विद्यालय वालों को दे दिया। मात्र 25 लाख रुपये में आरओ प्लांट, सुंदरीकरण व सोलर लाइट में खर्च किया। पूरे पूर्वांचल में जखनियां विधानसभा अपने स्कूल माफिया के लिए प्रसिद्ध है। इस क्षेत्र में नकल से पास होने के लिए उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि दूसरे प्रदेश के छात्र भी आते हैं। परदेशी पंक्षी के नाम से यह छात्र प्रसिद्ध है जिसमे करोड़ों का खेल होता है। जिसमे शून्य से लेकर टाप स्तर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल रहते हैं। ऐसे विधानसभा में स्कूल वालों को खुश रखना इन विधायकों का प्राथमिकता होती है। स्कूल को क्यों विधायक निधि दिया जाता है यह बात सब जानते हैं। स्कूल को निधि देने में क्या खेल होता है यह जनता जानती है इसीलिए इस क्षेत्र की जनता विधायक दोबार रेनुअल नही करती है।
