Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक अलका राय ने अपने निधि से इंटरलाकिंग, खड़ंजा व नाली को दिया प्राथमिकता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्‍मदाबाद विधायक अलका राय ने अपने विधानसभा में सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता गांवों में नाली, खडंजा व इंटरलाकिंग बनाने में किया। इसके बाद विद्यालय वालों को तवज्‍जो दीं। विधायक अलका राय ने अपने तीन साल के विधायक निधि में क्षेत्र में इंटरलाकिंग, नाली, खडंजा आदि कार्यो में करीब पौने तीन करोड़ रुपया खर्च किया तो वहीं विद्यालय वालों को केवल 75 लाख रुपये में संतुष्‍ट किया। विधायक के कार्य की सराहना हो रही है।

 
 '