Today Breaking News

गाजीपुर: जनता कर्फ्यू के दिन आरोग्य मेले को स्थगित करने का कर्मचारियो ने किया मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की कोर कमेटी की बैठक की गई,जिसमें कोरोना वायरस से सुरक्षा की दृष्टिगत व बचाव हेतू सामग्री के लिए 18 मार्च को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता मुलाकात किया गया था। जिसमे जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी अवगत कराया गया था की  शासन स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी जिलाप्रशासन द्वारा किसी भी कार्यलयों मे ना सैनीटाइजर, मास्क या फिर दवा का छिड़काव आदि की व्यवस्था में निष्क्रियता बरती जा रही हैं, जिससे कर्मचारीयों मे असन्तोष की भावना व भय का वातावरण बना हुआ है। 

परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा नोवेल कोरोना वायरस से बचने के लिए देश के सम्पूर्ण जनमानस से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के लिये आवाहन किया गया है। जिसका राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन करता है, किन्तू हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिंनाँक 22 मार्च को ही आरोग्य मेला चलाया जाता है,जिस मेले में जनता भी रहेगी और हमारे कर्मचारी भी रहेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री से माँग किया कि जब तक उक्त वायरस से छुटकारा नही मिल जाता है, तब तक के लिए आरोग्य मेला को भी स्थगित किया जाये। क्‍योंकि जनता के सदस्य आम कर्मचारी भी होते हैं। कोर कमेटी की बैठक में दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, ओंकार नाथ पांडेय, बलेन्द्र त्रिपाठी, राम नगीना यादव, राकेश कुमार, संजय ,अश्वनी, आदि लोग उपस्तिथि रहे।

 
 '