Today Breaking News

गाजीपुर: विदेशों व गैर प्रांतों से गांव व शहरों में आए लोगों को ट्रेस कर रहा है कोरोना काल सेंटर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सक्रियता व एहतियात बरती जा रही है। सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोरोना कालसेंटर पर शिफ्टवार तैनात नौ स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विदेशों व गैर प्रांतों से गांव व शहरों में आए लोगों को ट्रेस करने के साथ संबंधित स्वास्थ्य इकाइयों पर भेजकर जांच की जा रही है। इससे महामारी के फैलाव पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जा सके।

ग्राम प्रधान, समाजसेवियों के अलावा ग्रामीणों में भी ऐसी गंभीर बीमारी को लेकर बेहद जागरूकता है। किसी भी दिक्कत तत्काल उनके द्वारा काल सेंटरों पर फोन किया जा रहा है, जिससे यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें ट्रेस करके स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भेजकर जांच कराई जा रही है।

विदेश लौटे लोगों की संख्या पांच सौ से पार
विदेश से अपने घर लौटे व्यक्तियों 513 हो चुकी है। यह आंकड़ा तब बढ़ा जब गांव के लोगों ने विदेश से 15 दिन पूर्व आकर घर में रहने वाले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। अभी तक यह आंकड़ा 504 था लेकिन रविवार की देर शाम नौ लोगों की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई, जो छिपकर अपने घरों में रह रहे थे। उन्हें ट्रेस करने के साथ मेडिकल टीम द्वारा उनकी जांच कराई गई।

अब तक 5087 लोगों की हुई स्क्रीनिग
गैर प्रांतों व विभिन्न देशों से अपने घर लौटे पांच हजार 87 लोगों की जहां थर्मल स्क्रीनिग हो चुकी है, वहीं उनकी निगरानी भी की जा रही है। इसके अलावा एहतियात व सतर्कता के लिए उन्हें होम क्वारंटाइन भी किया गया है, जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण का फैलाव न हो सके। अब तक जनपद में 4583 लोग गैर प्रदेशों से जिले में आ चुके हैं। एक-एक व्यक्ति की पूरी सूची जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध है।

सीएमओ कार्यालय में स्थापित कालसेंटर का नंबर..

0548- 2222071

0548- 2220471

विदेश व गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों ब्लाकवार विवरण

सदर - (विदेश से 31), (गैर प्रांत 331)

मुहम्मदाबाद- (विदेश से 29), (गैर प्रांत 149)

भांवरकोल - (विदेश से 31), (गैर प्रांत 217)

रेवतीपुर - (विदेश से 4), (गैर प्रांत 134)

जमानियां - (विदेश से 27), (गैर प्रांत 268)

भदौरा - (विदेश से 40), (गैर प्रांत 187)

कासिमाबाद - (विदेश से 39), (गैर प्रांत 38)

बाराचवर - (विदेश से 23), (गैर प्रांत 129)

देवकली - (विदेश से 24), (गैर प्रांत 848)

करंडा - (विदेश से 20), (गैर प्रांत 460)

मरदह - (विदेश से 34), (गैर प्रांत 81)

सैदपुर - (विदेश से 49), (गैर प्रांत 507)

बिरनो - (विदेश से 19), (गैर प्रांत 130)

जखनियां - (विदेश से 78), (गैर प्रांत 381)

सादात - (विदेश से 1), (गैर प्रांत 266)

मनिहारी - (विदेश से 32), (गैर प्रांत 386)

(विदेश व गैर प्रांतों से आए अब तक की रिपोर्ट)

'