Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन 17 जिलों में 1002 FIR, 29 हजार वाहनों का चालान, 52 लाख से ज्यादा की वसूली

दूसरे दिन 17 जिलों में कुल 1002 एफआईआर (FIR) लॉक डाउन तोड़ने पर दर्ज की गईं. इसमें पुलिस ने 52,66,551 रुपये का जुर्माना वसूला. इस दौरन 936 वाहन सीज किए गए, जबकि 28,962 वाहनों का चालान हुआ.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. वैसे तो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब सभी जिलों में लॉक डाउन (Lockdown) घोषित कर दिया गया है. लेकिन सोमवार से प्रदेश के 17 जिलों (17 Districts) में लॉक डाउन घोषित किया गया था. यहां लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस की सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा. दूसरे दिन इन 17 जिलों में कुल 1002 एफआईआर (FIR) लॉक डाउन तोड़ने पर दर्ज की गईं. इसमें पुलिस ने 52,66,551 रुपये का जुर्माना वसूला. इस दौरन 936 वाहन सीज किए गए, जबकि 28,962 वाहनों का चालान हुआ.


पहले दिन 228 एफआईआर हुई थीं दर्ज
बता दें सोमवार को पहले दिन 228 एफआईआर दर्ज हुईं थीं, वहीं वाहन लेकर निकलने वालों से 22,85,651 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. लॉक डाउन में 10754 वाहनों के चालान और 645 वाहन सीज़ (Seize Vehicle) किए गए.गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 70, लखनऊ पुलिस कमिश्नरी में 56, नोएडा पुलिस कमिश्नरी में 11, अलीगढ़ में 3, मेरठ में 22, सहारनपुर में 16, बरेली में 4, पीलीभीत में 1, कानपुर नगर में 22, प्रयागराज में 6 और वाराणसी में 11 एफआईआर दर्ज हुई.

'