Today Breaking News

लॉकडाउन इफेक्ट : बच्चे को झोली में डाल भटकता रहा पिता, इलाज के लिए कहीं नहीं मिले डॉक्टर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उत्तर प्रदेश के मेरठ में माधवपुरम में छह माह के बीमार बच्चे के इलाज के लिए उसे झोली में डालकर एक पिता शहर भर में इधर-उधर भटकता रहा। लॉकडाउन के चलते क्लीनिक बंद थे और डॉक्टर नदारद। ऐसे में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और पिता लाचार हो गया। हालांकि, माधवपुरम पुलिस ने उसकी मदद की और बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। फिलहाल, बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।

रविवार दोपहर ब्रहमपुरी के रहने वाले विनोद के छह माह के बेटे को तेज बुखार हो गया। धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई। घर में कोई और नहीं था तो विनोद ने चुनरी की झोली बनाई और बच्चे को उसमें डालकर आगे गले में लटका लिया। फिर बाइक से डॉक्टर को ढूंढने निकल पड़ा।

 लॉकडाउन के चलते पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था। सभी क्लीनिक बंद थे और वक्त बढ़ने के साथ ही बच्चे की हालत बिगड़ती जा रही थी। आखिरकार, उसे रास्ते में माधवपुरम पुलिस चौकी से मदद मिली। पुलिसकर्मियों ने बच्चे को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत में सुधार हो पाया.

'