Today Breaking News

ओमप्रकाश राजभर के बिगड़े बोल, कहा-कोरोना से भी खतरनाक है बीजेपी

सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा 'बीजेपी की तीन साल की उपलब्धियों में कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद और 200 विधायकों का सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना भी आता है'....
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार (Yogi Government) के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी (BJP) जहां सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही है तो वहीं बीजेपी की योगी सरकार में मंत्री रह चुके सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पिछड़ों की गणित बिठाने मे लगे हैं. अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा बीजेपी की उपलब्धियों में कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद और 200 विधायकों का सदन में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना भी आता है. राजभर ने फिर से विवादित बयान देते हुए भाजपा को कोरोना वायरस (Coronavirus) से भी खतरनाक बताया. राजभर ने कहा कि बीजेपी केवल पिछड़ों के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन जब न्याय देने की बात आती है, तो पीछे हट जाती है. पिछड़ों को कैसे एकजुट किया जाए इसी को लेकर राजभर ने आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की.

लड़ाई मिलकर ही लड़ी जा सकती है
इस मुलाकात को लेकर जब शिवपाल यादव (Shivpal singh Yadav) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम दोनों लोग राजनीतिक व्यक्ति हैं और हम लोग पिछड़े लोग हैं. उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि हम सब लोग इकट्ठे हों, क्योंकि इकट्ठे होकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है. शिवपाल ने कहा कि जिन्हें भी सम्मान नहीं मिल रहा है उन सबको एकजुट हो जाना चाहिए और मिलकर 2022 का चुनाव लड़ना चाहिए. लड़ाई मिलकर ही लड़ी जा सकती है.

दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद हाथ भी मिलाए. उनके हाथ मिलाने में जब उन्हें कोरोना वायरस अलर्ट (covid-19) की याद दिलाई गई तो शिवपाल ने कहा कि 'हम लोगों से कोरोना भी डरता है'. गौरतलब है कि सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है और वो उसको बड़ा आकार देना चाहते हैं. राजभर ने 10 दिसंबर 2019 को मोर्चा का गठन किया था. उनका कहना था कि यह मोर्चा मिशन 2022 के लिए काम करेगा. छोटी-छोटी पार्टियों को राजभर इस मोर्चे से जोड़ने की कवायद कर रहे हैं. मोर्चे के नेता ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भागीदारी मोर्चा अभी तक दस छोटी पार्टियों का मोर्चा हो गया है. 

ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि 'बीजेपी पिछड़ों की दुश्मन है, वो न्याय देने के बजाए पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है'. उन्होंने कहा कि 'जब पीएम मोदी 38 पार्टियों के साथ सरकार चला सकते हैं कि यूपी में दस पार्टियों को मिलाकर क्यों नहीं सरकार बनाई जा सकती है'. राजभर की मानें तो 38 फीसदी प्रदेश का पिछड़ा ही किसी भी दल का सरकार बनवा रहा है, और उनकी कोशिश है कि 38 फीसदी की भागीदारी को संकल्प मोर्चा से जोड़ा जाये. अब इनकी ये कवायद कितना रंग लाएगी ये तो समय ही बताएगा.
 
 '