Today Breaking News

जनता कर्फ्यू को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने की प्रदेशवासियों से अपील

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से निपटने की कोशिशों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 मार्च को देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की. सीएम योगी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सब देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया है. आइए, हम सब मिल कर इस आग्रह का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ इसका पालन करें और कोरोना को मात दें. पीएम मोदी ने कहा, 'चाहे डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, एयरलाइंस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, रेलवे-बस कर्मचारी, होम डिलीवरी करने वाले लोग, ये अपनी परवाह न करते हुए दूसरों की सेवा में लगे हुए हैं. रविवार को ठीक 5 बजे हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में, खिड़कियों के सामने खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें. मेरा आग्रह है कि 22 मार्च को 5 बजे सायरन की आवाज से इसकी सूचना लोगों तक पहुंचाएं.
 
 '