Today Breaking News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज, इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक, विधि सहित अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे। 

इविवि और इससे संबद्ध कॉलेजों को मिलकर सभी पाठ्यक्रमों की तकरीबन 22 हजार सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजी-पीजी में सामान्य और ओबीसी के 800 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के छात्रों को 400 रुपये आवेदन शुल्क बैंक के माध्यम से जमा करना होगा। वहीं, प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य एवं ओबीसी को 1600 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदक को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

इन पाठ्यक्रमों के लिए होंगे प्रवेश
स्नातक: बीए, बीकॉम, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गृह विज्ञान, बीएफए, बीपीईएस, बीपीई (संगीत)

परास्नातक: एमए: प्राचीन इतिहास, विकास अध्ययन, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य/भाषा, थियेटर एण्ड फिल्म, हिन्दी, मास कम्युनिकेशन, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, संगीत, दृश्यकला, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू। 

एमए/एमएससी: मानवशास्त्र, प्रतिरक्षा अध्ययन, भूगोल, गणित, मनोविज्ञान, सांख्यिकी।

एमएससी: कृषि विज्ञान, एप्लाइड जियोलॉजी, जैव रसायन, जैव सूचना, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, पदार्थ विज्ञान, भौतिक विज्ञान, ग्रामीण तकनीकी एवं विकास, टैक्सटाइल डिजाइन, जंतु विज्ञान।

विधि पाठ्यक्रम: बीएएलएलबी (पांच वर्षीय विधि), एलएलबी (त्रिवर्षीय विधि), एलएलएम।

अन्य पाठ्यक्रम
एमकॉम, एमबीए, एमपीए (संगीत), एमएफए (चित्रकला), एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस, एमपीएड, बीएड, एमएड तथा  इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) की ओर से संचालित होने पाठ्यक्रमों में फूड टेक्नोलॉजी में एमएससी, न्यूट्रीशनल साइंस में एमएससी, एमसीए, बीसीए, पीजीडीसीए, बीए/बीवोक/एमवोक इन मीडिया स्टडीज, बीए/बीवोक/एमवोक/डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी, बीवोक इन फूड प्रोसेसिंग एण्ड टेक्नोलॉजी।

'