Today Breaking News

पेट्रोल 12 व डीजल 10 रुपये लीटर सस्ता होने की गुंजाइश, जानें आज का रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, Petrol Diesel Rate Today 19th March 2020: एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि  कच्चे तेल के दाम में 30 प्रतिशत की गिरावट से पेट्रोल का भाव 12 रुपये  तथा डीजल का भाव 10 रुपये लीटर कम किए जाने की गुंजाइश बन सकती है। इसके बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price) में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में गुरुवार को भी पेट्रोल के दाम 69.59 रुपये हैं और डीजल 62.29 रुपये के भाव बिक रहा है।इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 19 मार्च 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली69.5962.29
मुंबई75.365.21
कोलकाता72.2964.62
चेन्नई72.2865.71
क्या कहती है एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट
वहीं एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजकोषीय मोर्चे पर कच्चे तेल के दाम में 30 प्रतिशत की गिरावट से पेट्रोल का भाव 12 रुपये लीटर तथा डीजल का भाव 10 रुपये लीटर कम किए जाने की गुंजाइश बन सकती है, लेकिन इन उत्पादों पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से सरकार को अतिरिक्त राजस्व (35,000 से 40,000 करोड़ रुपये) प्राप्त हो सकता। इस राशि का उपयोग उन निचले तबके के लोगों की सहायता में किया जा सकता है, जिनके आय के स्रोत कारोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए है।

कच्चे तेल की कीमत 17 साल के निचले स्तर पर
लंदन वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चा तेल का भाव करीब 25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। यह 2003 के बाद का न्यूनतम भाव है। ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल का भाव तीन प्रतिशत गिरकर 27.88 डॉलर प्रति बैरल रही। डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल की दर 25.08 डॉलर प्रति बैरल तक गिरी और बाद में हल्के सुधार के साथ 25.55 डॉलर प्रति बैरल पर चल रही थी। यह मंगलवार के बंद स्तर से 5.19 प्रतिशत नीचे है। कोरोना वायरस संकट से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है। इससे तेल की कीमतें घटी हैं।

     
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 


SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

 
 '