Today Breaking News

गाजीपुर से मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों से भरी नाव पलटी, आधा दर्जन लापता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली धीना थाना के महुंजी गांव के पास शनिवार की देर शाम यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी लोग तैर कर किनारे आ गए लेकिन आधा दर्जन लाेगों का देर रात तक पता नहीं चल सका। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। 

जानकारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों सहित अन्य लोग भी डूबे लोगों की तलाश में रात तक लगे रहे। प्रशासनिक पहल पर रात में ही नौका से जाल डालकर डूबे लोगों की तलाश में पूरा महकमा लगा रहा। पुलिस के अनुसार महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिन भर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं। स्‍थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की शाम 30 मजदूर काम करके नाव से लौट रहे थे। नाव घाट से कुछ ही दूर थी कि अचानक बीच में से फट गई और डूब गई।

 
 '