गाजीपुर: रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लांच हुआ सेवा मित्र एप्लीकेशन ऐप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला सेवायोजना अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र मे सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवा मित्र एप्लीकेशन का विकास कराया गया है।‘‘सेवा मित्र‘‘ एप्लीकेशन के माध्यम से प्रशिक्षित बेराजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्रों (इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर इत्यादि) मे रोजगार की उपलव्धता सुनिश्चित हो सकेगी तथा नागरिकों को अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकन सर्विस) हेतु प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलव्ध हो सकेगे।
सन्दर्भगत व्यवस्था के अन्तर्गत कार्य करने के इच्छुक सेवा प्रदाताओं द्वारा सेवायोजन पोर्टल के होम पेज पर उपलव्ध पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त प्रारूप को अपने जनपद के सेवायोजन कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र को पूर्ण रूप से भर कर उसके साथ समस्त संलग्नकों को लगाकर सेवायोजन कार्यालय मे जमा किया जायेगा। अभ्यर्थी के पंजीकरण की सूचना ई-मेल/एसएमएस के माध्यम से उपलव्ध होगी। तत्पश्चात सेवा प्रदाता सेवा मित्र एप्लीकेशन के अन्तर्गत कार्य कर सकेगे।