Today Breaking News

गाजीपुर: तीन पशु तस्कर हुए गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह साढ़े बजे बजे रामपुर उर्फ सलेमपुर के पास से तीन पशु तस्करों द्वारा मवेशियों को वध के लिये पैदल देवढ़ी होते हुए बिहार ले जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर तस्करों सहित 8 मवेशियों बरामदी की गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह पुलिस कर्मियों के साथ शांति व्यवस्था में व्यस्त रहे। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रामपुर उर्फ़ सलेमपुर में पशु तस्करों द्वारा कुछ मवेशयिों ं को वध के लिये पैदल देवढ़ी होते हुए बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस टीम रामपुर सलेमपुर प्राथमिक पाठशाला के पास पहुंचकर शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे अन्तर्राज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से 8 मवेशियों को बरामद किया । गिरफ्तार किये गये आरोपितों में जोखन बिन्द पुत्र बलिराम बिन्द रामपुर सलेमपुर, लालबहादुर पुत्र दुक्खी बिन्द रामपुर सलेमपुर, बिनोद बिन्द पुत्र हरिचन्द बिन्द शामिल है। पुलिजस ने आरोपितों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश करने के जेल भेज दिया है।

 
 '