गाजीपुर: कठवामोड़ पुल से नीचे गिरा बेकाबू डीसीएम, चालक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शुक्रवार की शाम नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ पुल से डीसीएम के अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर की ओर से जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर कठवामोड़ पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में महाराजगंज निवासी चालक त्रिभुवन यादव (40) की मौत हो गई।
