Today Breaking News

गाजीपुर: ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुजरात प्रांत के जनपद भरूच में युवक का शव लेकर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। शव के साथ पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि उसकी गुजरात के सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। चक्काजाम और प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए तीन घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों में रस्साकसी चलती रही। सूचना पर पहुंची डायल112 को भी बंधक बना लिया। इसके बाद स्थानीय थाने से पहुंचे सुरक्षाबलों ने हालात पर काबू पाया। हंगामा और पुलिस से अभद्रता के आरोप में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अब सभी गांव से फरार हैं, हालांकि पुलिस युवक की परिजनों को सुपुर्दगी देने और शव का अंतिम संस्कार कराने की कवायद में जुटी है।

मरदह थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी शमशेर राम (21) पुत्र रामधनी राम ट्रक पर खलासी का काम करता था। उसकी मौत तीन दिन पूर्व गुजरात में ही ट्रक दुर्घटना में हो गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह उसके गुजरात में रहने वाले मरदह थाना के सिंगेरा गांव के रिश्तेदार एम्बुलेंस से उसका शव लेकर उसके घर पहुंचे। उन लोगों ने हंगामे के डर से सूचना देकर पुलिस को भी साथ में ले लिया। पुलिस की जीप के साथ एम्बुलेंस बहरामपुर गांव में रामधनी राम के दरवाजे पर पहुंची। परिजनों ने शमशेर की हत्या कर हादसा बताने का आरोप रिश्तेदारों पर लगाया और झगड़े पर आमादा हो गए। 

युवक के पिता रामधनी समेत सैकड़ा भर ग्रामीणों ने शव लेकर आयी एम्बुलेंस व 112 नंबर पुलिस जीप को चारों तरफ से घेरकर रोक लिया। ग्रामीण शव पहुंचाने आए रिश्तेदारों को ही मारने पर आमादा हो गए। ग्रामीणों से घिरा देख पुलिस ने तत्काल इसकी जानकारी मरदह थाना को दी। ग्रामीणों ने गांव की मुख्य सड़क पर दोपहर दो बजे चक्का जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। इसके साथ ही बंधक बनी पुलिस के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। ग्रामीण गुजरात में सड़क दुर्घटना में मृत शमशेर के शव का यहां पुन: पोस्टमार्टम करवाने व उसके गुजरात में रहने वाले रिश्तेदारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की जिद पर अड़ गए। तब तक थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी सहित थाना की फोर्स, महिला पुलिस बल, मटेहूं पुलिस चौकी की फोर्स सभी मौके पर पहुंच गई।

हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करते ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक जाम लगाए रखा। इसके बाद कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तारी पर अड़ गए। बाद में पिता रामधनी राम द्वारा गुजरात में रह रहे रिश्तेदारों पर ही शमशेर की हत्या कर ट्रक दुर्घटना में मौत दिखाने के आरोप की नामजद तहरीर लेकर गुजरात पुलिस को डाक द्वारा जांच व कार्रवाई करने के लिए भेजने का आश्वासन दिया गया। इसपर शमशेर के परिजनों सहित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। फिर बंधक बनायी गयी पुलिस जीप के सामने से ग्रामीण हटे और मामला शांत हो सका।

हंगामे के बाद 24 नामजद व 75 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा
मरदह। थानाध्यक्ष शरतचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस के साथ गाली-गलौज करने, ईंट-पत्थर -चलाकर भगदड़ मचाने, सहित गांव के मुख्य सड़क पर चक्का जाम कर आवागमन बाधित करने तथा 112 नम्बर पुलिस जीप को बंधक बनाने वाले कुल 24 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद व लगभग 75 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उपद्रवियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

 
 '