Today Breaking News

गेहूं खरीद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जमानियां, गेहूं खरीद को लेकर केंद्रों पर किसान धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। अब तक कई केंद्रों पर बोहनी तक नहीं हुई है। सहकारिता सहायक आयुक्त एवं निबंधन अजय पालीवाल ने बताया कि केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया है। किसानों से शासन के मानक के अनुसार तौल करें। किसी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। बताया कि बघरी गांव स्थित पीसीएफ के केंद्र पर सात किसानों से 412 क्विंटल तथा जमानियां स्टेशन क्रय विक्रय समिति पर सात किसानों से 624 क्विंटल 50 किलो गेहूं की तौल की जा चुकी है। गहमर केंद्र पर में किसानों के न पहुंचने से बोहनी तक नहीं हुई है।

'