Today Breaking News

चोरी छिपे घर बना रहा कोरोना वायरस, सामने नहीं आ रहे लक्षण, थर्मल स्क्रीनिंग भी फेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस चोरी छिपे शरीर में घर बना रहा है। खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के बिना ही यह न सिर्फ लोगों को शिकार बनाता है, बल्कि संक्रमितों की जरिए दूसरों तक भी पहुंच रहा है। संदिग्धों की पहचान के लिए सबसे कारगर मानी जा रही थर्मल स्क्रीनिंग भी फेल साबित हो रही है। अब तक शहर में मिले कोरोना संक्रमित मामलों की केस स्टडी के मुताबिक 92.7 फीसद संक्रमितों में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। यह उन लोगों के लिए एक चेतावनी भी है जो अब तक लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि अभी भी एहतियात नहीं बरती तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

वायरस की चेन तोडऩे के लिए स्वास्थ्य महकमे के अफसर अधिक से अधिक जांच कराने के लिए नमूने एकत्र कर रहे हैं। अब तक जहां-जहां संक्रमित मरीज मिले हैं, उन्हें हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। शहर में अब तक 14 टीमों ने 1949 संदिग्धों के नमूने एकत्र किए हैं। इनमें से 83 पॉजीटिव केस और 1493 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हैरानी की बात ये है कि संक्रमित 83 लोगों में महज 6 मरीजों में ही लक्षण मिले हैं। अन्य 77 लोगाें की जांच ट्रैवल हिस्ट्री और संक्रमितों के संपर्क में आने पर की गई और उनमें पहले से कोरोनावायरस के कोई लक्षण नहीं थे।


संक्रमित पाए गए किदवईनगर क्षेत्र के गल्ला व्यापारी और रामा मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन बिजनौर के दो जमातियों में 26 से 28 दिन बाद वायरस मिला, जबकि क्वारंटाइन अवधि महज 14 दिन की है। प्रदेश में 75 फीसद बिना लक्षणों के उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की आंकड़ों की मानें तो अब तक प्रदेश भर में मिले कुल कोरोना संदिग्धों में से 75 फीसद में किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले हैं।

प्रकृति बदल रहा वायरस
जिला महामारी वैज्ञानिक डॉ. देव सिंह का दावा है कि वायरस शरीर के हिसाब से प्रकृति बदल रहा है। सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण नजर नहीं आए। इसलिए शारीरिक दूरी और लॉक डाउन का शत-प्रतिशत पालन करना ही एकमात्र बचाव है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ल का कहना है कि कोरोना संक्रमित 92.5 फीसद मरीजों में लक्षण नहीं मिल रहे हैं। सावधानी बढ़ा दी है। अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेने के लिए शहर में 14 टीमें लगाई गई हैं।


सिर्फ इन संक्रमितों में मिले लक्षण
  • अफगानिस्तान से आए दो जमाती
  • जाजमऊ मदरसे में रहने वाला छात्र
  • कर्नलगंज का मृत रेडीमेड कारोबारी
  • रोशननगर का मृत प्रॉपर्टी डीलर
  • बेगमपुरवा निवासी मंडी आढ़ती की पत्नी

नोट : यह खबर संक्रमित पाए गए 83 केसों पर आधारित है।

 
 '