Today Breaking News

एटा कांडः 10 माह के बेटे का गला दबाते भी नहीं कांपे मां के हाथ, चार लोगों की हत्या कर दी थी जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, एटा. के मोहल्ला श्रृंगार नगर में हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत के मामले में पुलिस ने रविवार को सनसनीखेज खुलासा किया। पुलिस का दावा है कि दो बेटों, ससुर और बहन की हत्या करने के बाद दिव्या ने आत्महत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चारों के खाने में विषाक्त पदार्थ पाया गया है, जबकि दिव्या ने खाना नहीं खाया था। उसके हाथ की नस कटी हुई थी, ब्लेड पास ही पड़ा मिला था। एक साल के बेटे के गले पर दिव्या की अंगुलियों के निशान मिले हैं। 

श्रृंगार नगर में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी के मकान में राजेश्वर सहित पुत्रवधू दिव्या पचौरी पत्नी दिवाकर पचौरी, नाती आरूष (10) और आरव उर्फ छोटू (10 माह) दिव्या की बहन बुलबुल (26) के शव शनिवार सुबह बरामद किए गए थे। इन सभी शवों का पोस्टमार्टम हो सका। 
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दिव्या ने चारों को रविवार की रात खाना खिलाया था, खाने में ही सभी को विषाक्त दिया गया। विषाक्त खाना खाने से चारों की मौत हो गई। इसके बाद दिव्या ने सभी के गले दबाए। मासूम छोटे के मुंह को दबाकर जान ले ली। चारों की मौत से संतुष्ट हो गई तब दिव्या ने बिना खाना खाए ही खुद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर भी उसे लगा कि जान बच सकती है तो उसने ब्लेड से अपनी कलाई भी काट ली थी। 

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दिव्या ने चारों को रविवार की रात खाना खिलाया था, खाने में ही सभी को विषाक्त दिया गया। विषाक्त खाना खाने से चारों की मौत हो गई। इसके बाद दिव्या ने सभी के गले दबाए। मासूम छोटे के मुंह को दबाकर जान ले ली। चारों की मौत से संतुष्ट हो गई तब दिव्या ने बिना खाना खाए ही खुद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इस पर भी उसे लगा कि जान बच सकती है तो उसने ब्लेड से अपनी कलाई भी काट ली थी। 
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने सभी शव परिजनों को सौंप दिए। बुलबुल के पिता बेटी का शव मथुरा ले गए जब कि राजेश्वर प्रसाद पचौरी, दिव्या पचौरी, आरूष और आरव के शवों का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सिरसा टिप्पू में शनिवार की रात ही कर दिया गया। मुखाग्नि दिवाकर पचौरी ने दी।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि श्रृंगार नगर में मिले शवों का देर रात तक पोस्टमार्टम हो सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजेश्वर प्रसाद पचौरी, बुलबुल, आरूष और आरव को खाने में विषाक्त देकर हत्या की गई। जब तक दिव्या ने खाना नहीं खाया और केवल विषाक्त खाकर जान दी है। चार शवों को अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया है और बुलबुल के परिजन शव मथुरा ले गए। 
'