Today Breaking News

World Dance Day 2020: वाह शुभम ! एक मिनट में 130 चक्कर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। World Dance Day 2020: 10 वर्षो से कथक की अथक साधना कर रहे शहर के युवा कलाकार शुभम तिवारी ने एक मिनट में 130 चक्कर लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। रिकॉर्ड बनाने के लिए इन्होंने इसी साल नौ फरवरी को अंबेडकर पार्क में कठिन प्रस्तुति दी थी। हां, परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरना 21 साल के शुभम के लिए इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, रोजाना घंटों नृत्य अभ्यास किया। कथक गुरु पंडित अनुज मिश्र के सानिध्य में रहकर गुर सीखे।

शुभम बताते हैं, नृत्य का शौक हमेशा से ही रहा। घुंघरू बांधकर नृत्य करने पर बाहर वालों की उलाहना भी झेली, पर घरवालों के साथ ने हर कदम हौसला बढ़ाया। गुरु पंडित अनुज मिश्र प्रेरणास्नोत हैं, जिनसे मैं गुरु-शिष्य परंपरा के तहत कथक की विधिवत तालीम ले रहा हूं। इससे पहले 2012 से 2014 तक कथक केंद्र में गुरु रेनू श्रीवास्तव से भी कथक की बारीकियां समझीं। 2017 में संगीत नाटक अकादमी की प्रादेशिक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भी हासिल किया। देश के तमाम नृत्य समारोहों के मंच पर भी प्रस्तुतियों को खासा सराहा गया।

ऐसे हासिल की उपलब्धि
2018 में वो क्षण भी आया जब शुभम को अपने गुरु के गुरु और पिता स्वर्गीय अर्जुन मिश्र जी के नाम से अवॉर्ड मिला। शुभम कहते हैं, एक पुरुष नृत्यकार को कैसे नृत्य करना चाहिए। उसका अंदाज क्या हो, रहन-सहन कैसा हो, ये सब मैंने अपने गुरु से सीखा है। पहले जो लोग ताना देते थे, अब वही सराहना करते हैं तो अच्छा लगता है।
'