Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के कई परिवारों को लॉकडाउन ने उजाड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना व लॉकडाउन ने जिले के कई परिवारों को उजाड़ कर रख दिया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठियां निवासी राजेश प्रजापति व उनकी पत्नी सीता की मौत होने के बाद चारों बच्चे अनाथ हो गए हैं। अब उनके  पालन-पोषण की जिम्मेदारी दादी रजिया देवी व चाचा मनोज पर आ गई है। मां-बात दोनों को खोने के बाद बच्चों ऋति (12), आंचल (8), प्रीतम (5) व किशन (3) का रो-रोकर बुरा हाल है। किशन व प्रीतम बहुत छोटे हैं और वे बार-बार मम्मी-पापा कह कर रो रहे हैं जिससे लोगों की आंखे भर जा रही हैं। कुछ ऐसा ही हाल दीपक की पत्नी संगीता का है। पति की मौत के बाद संगीता व उसके दो छोटे बच्चे अकेले हो गए हैं। परिवार में दीपक के दो भाई हैं लेकिन वे अलग हैं और दिल्ली में रहते हैं। घर पर और कोई नहीं है। ऐसे में दीपक के चाचा व चचेरे भाई उनका क्रिया-कर्म निबटा रहे हैं।  अब संगीता अपने बच्चों का पालन-पोषण कैसे करेंगी? यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। मुंबई से घर लौटते समय दोनों परिवार एमपी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें राजेश प्रजापति, उनकी पत्नी सीता देवी, पड़ोसी दीपक प्रजापति, राजेश के साले सहेड़ी गांव निवासी महेश प्रजापति, महेश की बेटी छोटी की मौत हो गई। वहीं देवकठियां के प्रमोद पाल  ने भी अपनी जान गंवा दी।
'