Today Breaking News

प्रधानमंत्री आवास योजना में एक जुलाई से कराना होगा पंजीकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर, आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्मित आवासों का कब्जा लेने के लिए हर महीने करीब आठ हजार रुपये की किस्त चुकानी होगी। किस्त देने में चूके तो 13 फीसद का अर्थदंड देना पड़ेगा। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से आवंटियों को आवंटन पत्र जारी किया जा रहा है। उन्हें एक जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा।

1242 लोगों को आवंटित किए गए हैं आवास
राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना के तहत मानबेला में निर्मित आवासों की कीमत 4.50 लाख रुपये है। इसमें 2.50 लाख रुपये सरकार की ओर से वहन किया जा रहा है, शेष दो लाख रुपये आवंटी को देने होंगे। लॉटरी के जरिए 1242 लोगों को आवास मिले हैं। उन्हें अब पंजीकरण कराने को कहा गया है।

इस तरह से जमा होगी रकम
प्रधानमंत्री आवास के लिए जिन्होंने 25 हजार रुपये जमा किए थे, उन्हें 25 हजार तथा जिन्होंने पांच हजार रुपये जमा किए थे, उन्हें 45 हजार रुपये जमा करने होंगे। शेष 1.50 लाख रुपये को छह त्रैमासिक किस्तों में देना होगा। एक त्रैमासिक किस्त 25 हजार रुपये की होगी।

करीब 500 लोगों तक पहुंचा है आवंटन पत्र
20 अप्रैल को कार्यालय खुलने के बाद आवंटन पत्र तैयार किया जा रहा है। सभी 1242 आवंटियों के लिए आवंटन पत्र बन चुके हैं लेकिन अभी तक डाक विभाग की ओर से करीब 500 लोगों तक ही पहुंचाए जा सके हैं।

एक जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं आवंटी
जीडीए के उपाध्‍यक्ष अनुज सिंह का कहना है कि सभी को आवंटन पत्र जारी किए जा रहे हैं। आवंटन पत्र मिलने के बाद आवंटी एक जुलाई तक पंजीकरण करा सकते हैं। उसके बाद छह त्रैमासिक किस्तों में भुगतान करना होगा। किस्त में विलंब होने पर दंड ब्याज लगेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का प्रयोग कर शुरू हो गया है।
'