Today Breaking News

60x डिजिटल जूम सपोर्ट के साथ Realme X3 SuperZoom लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी (Realme) ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी एक्स3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom) को यूरोप में लॉन्च किया. यह फोन दो कलर ऑप्शन और दो रैम, स्टोरेज ऑप्शन में आएगा.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन रियलमी एक्स3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom) को यूरोप में लॉन्च किया. यह फोन दो कलर ऑप्शन और दो रैम, स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. फोन की एक खासियत है कि इसमें डुअल फ्रंट कैमरा हैं. इसके अलावा फोन में periscope कैमरा है जो 60X सूपरजूम को सपोर्ट करता है जो कि फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. यह स्पेन और यूके में ब्लू और व्हाट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. Realme X3 SuperZoom की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी बिक्री 2 जून से शुरू होगी.

कैमरा
इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेंसर periscope लेंस के साथ है जो 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम तक ऑफर करता है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.3 अपर्चर के साथ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ मौजूद है.


कीमत
Realme X3 SuperZoom के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 499 यूरो (करीब 40,000 रुपए) है. स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. कंपनी ने अभी तक भारत में इस फोन के लॉन्च के बारे में भी साफ तौर से नहीं बताया है.



स्पेसिफिकेशन्स
Realme X3 SuperZoom स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB LPDDR4x रैम, 256GB तक UFS 3.1 और Adreno 640 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,200mAh की है और इसमें 30W डार्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ v5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में इंटीग्रेटेड है.

'