Today Breaking News

मऊ आ रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूर की मौत, मजदूर अपने भाई के साले के साथ लौट रहा था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मुंबई के बोरीवली से श्रमिको को लेकर लौट रही ट्रेन में एक मजदूर की मौत हो गई। देवरिया का मजदूर अपने भाई के साले के साथ मऊ लौट रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम मजदूर का सैंपल लेकर जांच के लिये भेजने की तैयारी कर रही है। 

देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के तरौया गांव निवासी 48 वर्षीय मजदूर मुंबई में काम करता था। शनिवार को बोरिवली से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहा था। परिजन के मुताबिक वाराणसी से जैसे ही ट्रेन आगे चली उसकी तबीयत खराब हो गई। पेट फूलने लगा। कई बार उल्टी हुई। जब तक ट्रेन मऊ जंक्शन पर पहुंची मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी होते ही जंक्शन पर खलबली मच गई। जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए शव को बोगी से नीचे उतरवाया। उनके साथ मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उन्हें हार्टअटैक भी आ चुका था। दवा हुई थी। अचानक ट्रेन मे तबीयत खराब हुई। जीआरपी थानाध्यक्ष का कहना है कि मृतक का सैंपल लेने के लिये स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है।

 
 '