गाजीपुर: डीजल-पेट्रोल के बढते दामो को लेकर कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन कर सौंपा पत्रक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लॉकडाउन के पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी ने भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा व परेशानियां दी है जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है। वही दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर ईस मुश्किल के वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। इस संदर्भ में जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9 ;20रूपया प्रति लीटर एवं डीजल पर 3 रूपया 40 पैसे प्रति लीटर था, पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 23.78 रूपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है।
चौंकाने वाली बात है, कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258% की वृद्धि की गई है । केवल पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार-बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों में 1800000/करोड़ रूपये कमा लिए हैं । इसी संदर्भ में शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि पिछले साढे तीन महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क और 26 रूपया 48 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल पर 21.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाढ़ी कमाई को जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल का भाव कम हुए हैं।पिछले 24 जून 2020 को कच्चे तेल का प्रति लीटर भाव 20 .68 रूपये बनता है।
अब इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान छू कर 80रूपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। जिससे साबित होता है ,कि मोदी सरकार भारत के भोले भाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें लूट रही है ।तथा युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष माधव कृष्ण ने कहा जब कांग्रेस की यूपीए सरकार केंद्र में सत्तासीन थी तो कच्चे तेल का दाम 108 अमेरिकी डालर प्रति बैरल था ,जो 24 जून 2020 को गिरकर 43. 41अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया यानी इसके मूल्य में लगभग 60% की गिरावट हुई । इसके बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा, दिए हैं ।
इसलिए हम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करते हैं कि आप 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का निर्देश दें ।और इस मुश्किल समय में इसका फायदा देश के नागरिकों तक पहुंचाया जाए। पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से श्री चंद्रिका सिंह ,अजय कुमार श्रीवास्तव, देव नारायण सिंह , मंसूरमिसाल जैदी ,लाल साहब यादव,आशुतोष गुप्ता, सतीश उपाध्याय, राकेश राय, हिमांशु श्रीवास्तव सती राम सिंह ,मनीष राय ,बृजेश यादव ,रतन तिवारी, अवधेश कुमार साहू, राघवेंद्र चतुर्वेदी राजेंद्र भारती ,राम नगीना पांडे ,नर नारायण तिवारी ,बटुक नारायण मिश्रा ,विभूति राम, मोहन चौहान ,आदि लोग ने भाग लिया।
