Today Breaking News

गाजीपुर: गरीब की बेटी की शादी में मदद को आगे आया संगठन, दिया यह उपहार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा के ब्राम्हणपूरा निवासी गरीब परिवार की बेटी का विवाह मंगलवार को होना है। पिता सागर किसान मजदूर हैं और कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से ही इनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इसी अभाव में बेटी के विवाह का दिन भी नजदीक आ गया है । दो दिन पहले सागर की स्थिति का पता स्वाभिमान संगठन के अमितेश मिश्रा, नीलेश दूबे व दुर्गेश सिंह को हुई । इसपर इनलोगों ने संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेश सिंह से सागर की पुत्री को विवाह में अपने तरफ से भी कुछ देने के लिए तय किया और संगठन की ओर से बेडबाक्स और कुछ सामान दिया। स्वाभिमान संगठन पिछले तीन वर्षों से बाढ़ आपदा , कटान की समस्या , ठंढ में कम्बल वितरण, वस्त्र वितरण तथा लाॅकडाउन में खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री आदि वितरित कर समाजसेवा के क्षेत्र में लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बना है।

 
 '