Today Breaking News

गाजीपुर: चार थानेदारों का गैर जनपद में हुआ स्थानांतरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने चार थानेदार व एक उप निरीक्षक का गैर जनपद में स्‍थानांतरण कर दिया है। जिसमे खानपुर एसओ अश्‍वनी कुमार दूबे को जौनपुर, भुड़कुडा़ कोतवाली इंस्‍पेकटर सुशील कुमार यादव को चंदौली, सादात थानाध्‍यक्ष सुधीर त्रिपाठी व नंदगंज थानाध्‍यक्ष राजेश त्रिपाठी, खानपुर थाने के उप निरीक्षक मोहम्‍मद हवलदार को वाराणसी जनपद में स्‍थानांतरित कर दिया गया है। अब इन चारो थानों पर नई तैनाती नही हुई है। एसआई के भरोसे थाने का कार्य चल रहा है।

 
 '