Today Breaking News

गाजीपुर: रिश्वत लेने के आरोप में दो नायब दारोगा लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने रिश्‍वत लेने के आरोप में दो नायब दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया है। जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मरदह थाने के नायब दारोगा का इजहार खां एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नोनरा गांव निवासी बब्‍बन सिंह से एक जमीन के मामले में रफा-दफा करने के लिए पांच लाख रूपये का रिश्‍वत मांग रहें थे जिसका आडियो तेजी से वायरल हुआ। एसपी ने शिकायत पर मामले की जांच कराई और इजहार खां को लाइनहाजिर कर दिया। दूसरी तरफ जमानियां के एसआई सुनील कुमार तिवारी पर खनन आदि कार्यो में रिश्‍वत लेने का आरोप था उन्‍हे भी एसपी ने लाइनहाजिर कर दिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने दी है।

 
 '