Today Breaking News

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगौली में शुक्रवार की तड़के शिवपूजन वनवासी (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शिवपूजन वनवासी का परिवार बहुत दिनों से प्राथमिक विद्यालय गंगौली के परिसर में अस्थाई आवास बनाकर रहता था। परिजनों के अनुसार शिवपूजन गुरुवार की रात भोजन करने के बाद जमीन पर ही सो गए। सुबह जब देर तक नहीं जगा तो उठाने गए लोगों के उसे मृत देख होश उड़ गए। बड़े लड़के विनोद ने बताया कि उनका गांव के कुछ लोगों के साथ पुराना जमीन विवाद था। शुक्रवार यानी आज ही उसकी पैमाइश होने वाली थी। उसकी मांग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शिवपूजन के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पत्नी चिता का रो-रोकर बुरा हाल था।  कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि शिवपूजन कई दिनों से बीमार था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
 
 '