Today Breaking News

गाजीपुर: थानेदार जनता से करें अच्छा व्यवहार: एसपी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम करने के लिए थानेदारों के पेच कसे। एसपी ने हर हाल में वांछितों की गिरफ्तारी करने और लंबित मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया। शहर से लेकर देहात तक सभी थानाध्यक्षों और राजपत्रित अधिकारियों समेत पुलिस विभाग के हर विंग की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को राइफल क्लब सभागार में जिले के अपराध की समीक्षा की। अपराध गोष्ठी के दौरान सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाय। थाने पर थानेदार और पुलिसकर्मी शिकायत या कार्य से आए प्रत्येक फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करें। गरीब, असहाय, आसक्त, व महिलाओं के समस्याओं को प्राथमिकता दें वह उनकी समस्याओं के निराकरण में वरीयता दें। समस्याओं से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई कीर जल्द से जल्द निस्तारण करें। महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए।इस दौरान पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी देहात अनिल कुमार झा, सीओ राजीव द्विवेदी, सीओ ओजस्वी चावला, सीओ महिपाल पाठक, शहर कोतवाल धनन्जय मिश्रा, एसओ बिरनो सलिल स्वरूप आदर्श, एसओ सुहवल विवेक श्रीवास्तव, समेत सभी सीओ और एसओ रहे।

 
 '