गाजीपुर में झमाझम बरसे मेघ, गर्मी से मिली राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर के इलाकों में मानसून की दस्तक के साथ बारिश हर दिन सराबोर कर रही है। गुरुवार को भोर से उमस, सूर्याेदय के बाद से गर्मी और दोपहर तक चढ़ते तापमान ने परेशान कर लिया। सूर्य के तेज को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश ने मंद कर दिया। दो बजे आसमान में काले बादल छाए और झूमकर बरसे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 3 दिनों तक बारिश के साथ तापमान के 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। गुरुवार को भी तापमान सुबह 37 डिग्री था जो बारिश के बाद 31 डिग्री ही रह गया। वहीं आज का न्यूनतम 26 डिग्री था। आर्दता 98 प्रतिशत तक दर्ज की गई।
गुरुवार को मानसून की दस्तक के बाद दोपहर में बरसात हुई और ठंडी हवाओं के साथ मौसम ने करवट बदली। लगातर दिनभर धूप और बादलों के बीच मौसम खुशनुमा रहा और तापमान में बड़ी गिरावट आई। सुबह से ही आसमान में काले घने बादलों ने जमकर बरसात की। गाजीपुर के आकाश में सोमवार देर रात बिजली कड़ती रही तो धरती पर मूसलाधार बारिश। गिरते तापमान के बीच हवाएं सर्द होती गई और गर्मी का असर भी कम हो गया। बारिश और बादलों के बीच सुबह से शाम तक सूर्यदेव का दर्शन हुआ। दिन भर मौसम में नमी रही और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह स्थिती कई दिनों तक बरकरार रहेगी।
सुबह से ही बादलों की उमड़-घुमड़ चलती रही। हल्की फुहारें भी पड़ी थीं, लेकिन सुबह घने बादलों ने डेरा डाल दिया और रात भर धीमी मगर सुबह तेज बरसात का सिलसिला शुरू हुआ। गुरुवार की अपराह्न तक लोग तेज धूप व उमस भरी गर्मी से परेशान रहे लेकिन इसके बाद झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। शहर में बारिश में कमी रही, लेकिन कई ब्लाकों में जोरदार बारिश हुई। लगातार बारिश होने के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी लग गया है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। गुरुवार को 14.6 मिमी बारिश दर्ज की और अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश की वजह से आर्द्रता यानी हवा में नमी का स्तर 99 फीसदी तक बढ़ गया और लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा।
बारिश से शहर के इलाकों में जलभराव की समस्या
गाजीपुर। लंका-कचहरी रोड, स्टेशन रेाड, सकलेनाबाद, नबाव साहब फाटक समेत कई इलाके जलभराव से जूझते रहे। बरसात के कई घंटे बाद इन इलाकों का पानी निकलने पर हालात सामान्य हुए। बीती रात ही शहर से लेकर देहात तक गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश हुई। सुबह तो कई क्षेत्रों में बारिश ने झमाझम सराबोर किया। बीते गुरुवार से लगातार प्रतिदिन कभी बूंदाबादी तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। जिले के कुछ क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है। शहर के जाम नालियों व नालों की सफाई न होने के कारण कई कालोनियों में पानी भी सड़क पर भर गया है।
