Today Breaking News

यूपीपीएससी ने जारी की विशेष गाइडलाइन, खांसी और बुखार है तो इंटरव्यू देने न आएं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) में लंबे समय बाद इंटरव्यू का दौर शुरू होने वाला है। इससे यूपीपीएससी में अभ्यर्थी जुटेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूपीपीएससी ने शुक्रवार को विशेष गाइडलाइन जारी की। इसमें जिन अभ्यर्थियों को बुखार, खांसी, गले में खरास व सांस लेने में दिक्कत है, उन्हें इंटरव्यू में आने से मना किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू बाद में लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग में 15 जून को प्रवक्ता सिविल इंजीनियर पद के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा, जबकि 16 से 20 जून तक उत्तर प्रदेश भूगर्भ जल (अभियंता और वैज्ञानिक) भर्ती के तहत जल विज्ञानी (नाभिकीय जल विज्ञान और विद्युत) व जल विज्ञानी (भूगर्भ विज्ञान) के अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। उपसचिव व इंटरव्यू प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि अभ्यर्थियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य है। पतले फोल्डर में समस्त दस्तावेज लाना होगा। मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। अभ्यर्थियों को छह-छह फीट की दूरी पर खड़ा किया जाएगा। इधर-उधर थूकने व टहलने पर रोक है। गेट पर सैनिटाइज व थर्मल स्कैनिंग कराने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

आयोग ने तय की अभ्यर्थियों की अर्हता : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने कुछ साल पहले सहायक सांख्यिकी अधिकारी पद की भर्ती निकाली थी। दुग्धशाला विकास, वन विभाग, राज्य नियोजन संस्थान, राज्य वित्तीय योजना एवं संस्थान निदेशालय, सहकारिता विभाग, मूल्यांकन प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान, मत्स्य विभाग, पर्यटन विभाग व परिवहन विभाग आदि विभागों में निकली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता तय की गई है।

13 जुलाई तक मांगा गया समस्त दस्तावेज : अभ्यर्थियों की अनिवार्य अर्हता परास्नातक व कंप्यूटर में ओ-लेवल स्तरीय डिप्लोमा तय की गई है। इधर, उक्त विभागों में भर्ती की प्रक्रिया तेज की जाएगी। इसके लिए तय किए गए मानक के अनुरूप योग्य अभ्यर्थियों से 13 जुलाई तक समस्त शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन मांगे गए हैं। प्रत्येक आवेदित पद के लिए अलग-अलग प्रारूप आयोग की वेबसाइट में डाला गया है। अभ्यर्थी उसे डाउनलोड करके भरकर आयोग को डाक से भेज सकते हैं या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते हैं। तय तारीख के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
'