गाजीपुर में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गुरुवार को चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें दो का इलाज वाराणसी बीएचयू में हो रहा था तो दो कोरोना संक्रमित झांसी के एल वन अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं गाजीपुर में बीमार कोरोना संक्रमित की हालात में अस्पताल पहुंची महिला ट्रूनॉट जांच में पाजिटिव मिली थी, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीएचयू से भी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
