Today Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब सभी जिलों में होगा एंटीजन टेस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। अभी तक ये एंटीजन टेस्ट लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर और गोरखपुर समेत मेरठ मंडल के सभी छह जिलों में किया जा रहा था। इसके बाद बलिया और झांसी में कराया जा रहा था। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के लक्षण वाले सभी व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों को रैपिड एंटीजन टेस्ट की किट उपलब्ध कराई जा रही हैं। शनिवार को जूम टेक्नोलॉजी से जिलों के चिकित्सकों को एंटीजन टेस्ट करने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि सभी जिलों में ट्रूनेट मशीन से नान कोविड मरीजों का टेस्ट पहले से ही हो रहा है। अब एंटीजन टेस्ट भी सभी जिलों में होगा। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 46,769 टेस्टिंग हुई हैं। इस तरह अब तक कुल टेस्टिंग 14 लाख का आंकड़ा पार कर 14,26,303 हो चुकी हैं। निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने की अनुमति दे दी गई है। लखनऊ और गाजियाबाद में होटल व रिसॉर्ट में बिना लक्षण और हलके लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था भी शुरू हो गई है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलों में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस उपलब्ध करा दी गई हैं और भी जरूरत पड़ेगी तो दी जाएंगी। शनिवार और रविवार का प्रतिबंध लोगों में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए है। इन दो दिनों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का काम होगा। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बच्चों और असाध्य रोगों से पीड़ित बुजुर्ग लोगों के कोरोना से ठीक हो जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि इन लोगों की केस हिस्ट्री बनाई जाए। ताकि बाद में उनका उपचार किया जा सके। प्रदेश में संचारी रोग अभियान भी पूरे माह चलेगा।

कोरोना मीटर
शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज - 1986
अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीज - 47149
शनिवार को डिस्चार्ज हुए मरीज - 1030
अब तक डिस्चार्ज मरीज - 28664
शनिवार को हुई मौतें - 24
अब तक कुल मौतें - 1108
कुल सक्रिय मामले - 17264

'