Today Breaking News

गाजीपुर: जिलाधिकारी ने तीन दर्जन गांव को हॉटस्पाट से किया मुक्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निर्देशन में कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों में दिनांक 05,07,08 एवं 09.07.2020 को लिये गये स्वैब टेस्ट में एक या एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित इडवाइजरी एवं गाइडलाइन के दृष्टिगत इन ग्रामों को हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोनके रूप में घोषित किया गया था जो ग्राम महरूपुर,थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम बिजरवॉ मखदुमपुर थाना सादात तहसील सैदपुर, ग्राम मिर्चा, दिलदारनगर, तहसील जमानियॉ, ग्राम बेदौली, थाना भॉवरकोल तहसील मुहम्मदाबाद। 

ग्राम अन्धऊ थाना कोतवाली तहसील सदर, मुहल्ला कपूरपुर थाना कोतवाली तहसील सदर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जमानियॉ, थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम बड़सरा सैदाबाद, थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम डोड़सर थाना मरदह,तहसील कासिमाबाद, मुहल्ला सदर रोड चौक थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, सक्कापुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ताड़ीघाट थाना सुहवल तहसील जमानियॉ, सबुआ थाना करण्डा तहसील सदर, वार्ड-8 आजाद नगर थाना सादात तहसील जखनियॉ, रघुवंश चौराहा थाना सादात तहसील जखनियॉ, ग्राम रेहटी मालीपुर, थाना दुल्लहपुर तहसील जखनियॉ, उचौरी थाना शादियाबाद तहसील जखनियॉ, वृद्धावन थाना बहरियाबाद तहसील जखनियॉ, जगदीशपुर सोनवानी थाना करीमुद्दीनपुर तहसील मुहम्मदाबाद, बिरनो थाना बिरनो तहसील सदर. 

मुहल्ला सैय्यदबाड़ा थाना कोतवाली तहसील सदर, सरैयला थाना दिलदारनगर तहसील सेवराई, मफिया फौलादपुर गहनी (फरीदपुर) थाना बहरियाबाद तहसील जखनियॉ, वार्ड-18 भट्ठी मुहल्ला थाना तहसील मुहम्मदाबाद, वार्ड-16 जफ्फरपुरा थाना तहसील मुहम्मदाबाद, बतासा मण्डी, युसूफपुर बाजार थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, लठ्ठूडीह गॉधीनगर थाना तहसील मुहम्मदाबाद, गोण्डा देहाती थाना कोतवाली तहसील सदर, उतरौला जलालाबाद थाना दुल्लहपुर तहसील जखनियॉ, ग्राम मनियॉ थाना गहमर तहसील सेवराई, ग्राम सेवराई थाना गहमर तहसील सेवराई। 

गाजीपुर, हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन 14 दिन के भीतर किसी अन्य केश की पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या दिनांक 22.07.2020 से सहमत होते हुए उक्त क्षेत्रों को जनहीत में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त किया जाता है। उक्त क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जाये। कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव केसा के व्यक्ति से सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार द्वारा एक सप्ताह होम क्रोन्टान रहने के सम्बन्ध शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा।
'