Today Breaking News

गाजीपुर: सैदपुर न्यायालय और मुहम्मदाबाद हॉटस्पाट में आने के कारण अग्रिम आदेश तक बन्द- जनपद न्यायधीश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। जनपद न्यायाधीश, गाजीपुर ने बताया है कि नगर पंचायत सैदपुर के वार्ड नं0-13 गंगानगर में रामकुमार बरनवाल पुत्र स्व0 नन्हकू प्रसाद बरनवाल समेत उनके परिवार के कुल 06 सदस्य कोरोना पाजिटिव पाये गये है जिनके मकान से जनपद गाजीपुर का वाह्य न्यायालय, सैदपुर लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यमान परिस्थितियों में वाह्य न्यायालय सैदपुर कन्टेªमेन्ट जोन की परिधि में आता है। इसीप्रकार जिलाधिकारी गाजीपुर के आख्या अनुसार कोरोना संक्रमित व्यक्ति उत्सव कुमार पुत्र डा0 उमेश निवासी मुहल्ला गढवा युसुफपुर मुहम्मदाबाद के घर से वाह्य न्यायालय परिसर मुहम्मदाबाद की दूरी 250 मीटर से कम है जो कन्टेन्मेन्ट जोन की परिधि में आता है। उक्त निर्देश के अधीन जनपद गाजीपुर मे स्थित वाहृय न्यायालय सैदपुर एवं मुहम्मदाबाद गाजीपुर कन्टेनमेन्ट जोन होने के कारण अग्रिम आदेशों तक दिनांक 24.07.2020 से बन्द कर दिया गया है। कन्टेनमेन्ट जोन समाप्त होने की सूचना जिला प्रशासन से प्राप्त होने पर सम्बन्धित न्यायालयो को खोलने के बारे में सूचित किया जायेगा।

 
 '