Today Breaking News

अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत को लेकर कांग्रेस मुखर, CBI जांच पर जोर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया। नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी मणिमंजरी राय की मौत का खुलासा अब तक न होने से कांग्रेस मुखर है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने उजियार घाट स्थित राजीव उपाध्याय के ऐतिहासिक गंगा भवन में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक कर जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए भावी रणनीति तय की। इस दौरान मणिमंजरी राय की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग जोरदार ढंग से उठी।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जनपद की जर्जर बिजली व्यवस्था व सड़क की हालत काफी खराब है। अगर बिजली व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की जाएगी। कहा कि ईओ मणिमंजरी राय की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव पं.राजीव उपाध्याय ने बताया कि गंगा भवन में प्रदेश अध्यक्ष ने वाराणसी के नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की।

बैठक में पूर्व गृह राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह, बलिया जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष सुनील साहू, राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि ने भाग लिया। आभार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव पं.राजीव उपाध्याय ने जताया।
 
 '