दुर्घटना में घायलों को तड़पता छोड़ सड़क पर बिखरे रुपए लेकर भागने लगे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया। देवरिया में शुक्रवार को बाइक और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों के घायल होने के बाद जुटे लोगों की हद दर्जे की संवेदनहीनता देखने को मिली। लोगों ने घायलों की मदद करने की बजाए वहां बिखरे रुपए लेकर भागना शुरू कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने करीब 70 हजार रुपए कब्जे में लेकर बोलेरो मालिक को सौंपे। जबकि करीब 80 हजार रुपए गायब हैं।
हादसा, देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर मुसैला के पास शुक्रवार की शाम हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो बाइक से भिड़ गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। बोलोरो में रखे रुपए सड़क पर बिखर गए। यह देख वहां मौजूद कुछ लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय रुपए लेकर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने 70 हजार रुपए कब्जे में लेकर वाहन मालिक को सौंप दिए। वाहन मालिक के अनुसार करीब 80 हजार रुपए गायब हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव के रहने वाले हरेन्द्र प्रसाद (उम्र 25 वर्ष) अपनी बोलेरो में गांव के शिवाजी गोड़ (उम्र 40 वर्ष) को लेकर शुक्रवार की शाम देवरिया जा रहे थे। दोनों होमियोपैथ की दवा सप्लाई का काम करते हैं। गाड़ी में डेढ़ लाख रुपया रखे थे। अभी वे मुसैला चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक सवार अचानक सामने से आ गया। तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को ठोकर मारने के बाद ब्रेजा कार और एक अन्य वाहन से जा भिड़ी। इस दौरान बोलेरो में रखे रुपए गाड़ी में और सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना देखकर वहां दौड़कर पहुंचे लोगों ने सड़क पर बिखरे रुपए देखे तो घायलों की मदद करने की बजाए रुपए लेकर भागने लगे। थोड़ी देर बाद पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़कर करीब 70 हजार रुपए वापस कराए लेकिन 80 हजार रुपए गायब हो गए।
दुर्घटना में ये हैं घायल
राजेश यादव(35) निवासी सिरसर थाना खुखुन्दू, राधेश्याम सिंह (55), गीता देवी (54) निवासी रामपुर बुजुर्ग , हरेन्द्र प्रसाद (25), शिवजी गोड़ (40)। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
