Today Breaking News

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे PM मोदी, 1 से 3 अगस्त तक ऑनलाइन कार्यक्रम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। हैकाथॉन 2020-साफ्टवेयर संस्करण के तीन दिनी आयोजन की मेजबानी बीएचयू करेगा। एक अगस्त को सुबह आठ बजे मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इसका शुभारंभ करेंगे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। शाम सात बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैकाथॉन को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रतिभागी विद्यार्थियों से ऑनलाइन बातचीत करेंगे।

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा गठित इनोवेशन सेल एवं ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन का एक राष्ट्रव्यापी वार्षिक कार्यक्रम है। बीएचयू इसकी तीसरी बार मेजबानी करने जा रहा है। इसमें देश की विभिन्न संस्थाओं व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को नवाचार के माध्यम से हल करेंगे।

यह मंच हर वर्ष दो संस्करणों- साफ्टवेयर और हार्डवेयर के माध्यम से छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। इस वर्ष 240 प्रतिभागियों वाले कुल 39 समूह आठ समस्याओं का विश्लेषण कर हल निकालेंगे। विषय वस्तु एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नागरिक विमानन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम लगातार 36 घंटे चलेगा। इसे वेबसाइट www.sih.gov.in से सीधा प्रसारित भी किया जाएगा। सभी प्रतिभागी अपने सुविधानुसार स्थान से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्हें स्लैक चैनल व गूगल मीट इत्यादि से मॉनिटर किया जाएगा। संचालन के लिए बीएचयू द्वारा गठित समिति में समन्वयक प्रो. कविता शाह व उप समन्वयक डा. मनीष अरोरा सहित कई अन्‍य प्रमुख सदस्य शामिल हैं। 

इससे पूर्व भी पीएम नरेंद्र मोदी बीएचयू में आयोजित कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेेेेत्र वाराणसी में भी पठन पाठन के कार्यक्रम प्र‍भावित होने की वजह से वेबिनार के कार्यक्रम ही आयोजित हो रहे हैं। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी ऑनलाइन शामिल होंगे। इसके लिए विभागीय तैयारियां भी बीएचयू में शुरू की जा चु‍की हैं। 

'