Today Breaking News

रक्षाबंधन पर भी कोरोना की खबरों से नहीं राहत नहीं, 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक और मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। वाराणसी में रक्षाबंधन के दिन भी कोरोना की खबरों से राहत नहीं मिली। सोमवार की सुबह 55 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक और व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिला प्रशासन के अनुसार बीएचयू लैब से सोमवार की सुबह 300 रिपोर्ट मिली। इसमें 55 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। वहीं बांसफाटक निवासी 42 वर्षीय युवक की बीएचयू में मौत हो गई। नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3148 हो गई है। 1247 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1838 है। आज हुई नई मौत के साथ कुल मौतों की संख्या 63 हो गई है।

इससे पहले रविवार को तीन लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई थी। सौ से ज्यादा संक्रमितों का मिलना भी जारी रहा। कुल 144 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहत की बात यह रही कि 112 लोग स्वस्थ भी हुए। इनमें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 68 लोग स्वस्थ हुए। वहीं सोमवार को 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब तक 639 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।इसमे से 366 लोग ठीक हो चुके हैं।तीन की हो मौत हो चुकी है।
'