मुख्तार अंसारी से जुड़े अपराधियों पर कार्रवाई जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार की विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह पर नजरें टेड़ी है। मुख्तार अंसारी गिरोह के सिंडि़केट को तोडऩे के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है। जहां गिरोह के शार्प शूटर राकेश उर्फ हनुमान पांडेय को एसटीएफ इंकाउंटर कर चुकी है, तो वहीं प्रदेश में गिरोह की आय के स्रोत यानि सिंडिकेट को भी तोड़ा जा रहा है। भू-माफिया, मछली माफिया, वसूली गैंग आदि पर कार्रवाई हुई है।
अब पुलिस ने गिरोह से जुड़े अपराधियों के पांच शस्त्र लाइसेंसों को भी रद कर दिया है। अभी तक पुलिस ने 20 लाइसेंस निलंबित करते हुए 13 को निरस्त कर दिया है। लगातार कार्रवाई से गिरोह से जुड़े लोगों में खलबली मची हुई है। विधायक मुख्तार अंसारी के गिरोह से जुड़कर शस्त्र लाइसेंस लेने वालों की अब खैर नहीं है। पुलिस ऐसे में एक-एक लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।
इसमें जनपद में चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में विधायक मुख्तार अंसारी के साथ सह अभियुक्त रहे रजनीश सिंह उर्फ सूर्यनाथ सिंह निवासी परदहा थाना कोतवाली का शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है। इसी प्रकार डी-60 गैंग के सरगना अंकुर राय से संबंधित प्रवीण कुमार राय के 02 शस्त्र लाइसेंस एसबीबीएल व एनपीबी रिवाल्वर, डी-60 गैंग लीडर अंकुर राय के परिजन गिरिजा राय निवासीगण सहरोज थाना कोपागंज का भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसी प्रकार अवैध वसूली गैंग के मांधाता शुक्ला का भी शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया गया है। अब तक कुल 20 शस्त्र लाइसेंस निलंबित हो चुके हैं, जो सभी थाने पर जमा कराए जा चुके हैं। इनमें से 13 निरस्त हो चुके हैं।