Today Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जल्‍द मिलेगा मुआवजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके पहले पॉली ब्‍लाक में बाढ़ पीडि़तों में राहत सामग्री वितरण के कार्यक्रम में उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ और जलभराव से प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण कराकर जल्द मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब राहत सामग्री के साथ 5 लीटर मिट्टी का तेल भी मिलेगा।
यह ऐलान मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाली ब्लॉक के प्यारी देवी डिग्री कॉलेज परिसर में बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों के बीच राहत वितरण के दौरान किया। योगी ने कहा कि सरकार कोरोना के खौफ के बीच बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के साथ है। पीड़ित परिवरों की हर संभव मदद की जाएगी। अब राहत सामग्री में 5 लीटर मिट्टी का तेल भी मिलेगा।  योगी ने कहा कि आपदा में किसी की मौत होने पर 4 लाख रुपये, सर्पदंश से मौत होने पर 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है। मंत्रिमण्डल के सहयोगी अलग-अलग जनपदों में जा कर जनता को राहत मिले, सुनिश्चित कर रहे हैं। प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी पीड़ित परेशान या निराश नहीं होना चाहिए। सभी को समय से राहत सामग्री समेत दूसरी अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए। जिनके पास रसोई गैस नहीं है, उन्हें कनेक्शन मुहैय्या कराया जा रहा है। 

तेजी से जांच हो रही, फिर भी रहें सावधान
कोरोना संक्रमण की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय से लिए गए निर्णय और जनता से मिले सहयोग से उत्तर प्रदेश वैश्विक महामारी के इस दौर में भी दुनिया में बेहतर स्थिति में है। योगी ने कहा कि हमें कोरोना के साथ बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जागरूक किया कि ‘दो गज की दूरी-मास्क जरूरी’, यानी सावधानी ही बचाव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 85 फीसदी मामले ऐसे हैं जिनमें लक्षण नहीं दिखते। अकेले उत्तर प्रदेश में हर दिन एक लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश की 24 करोड़ की आबादी में व्यापक परीक्षण के बीच भी सावधानी भी जरूरी है। उम्र दराज लोग बहुत जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकलें। 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घरों में ही रखें। संदेह होने पर हर कोई कोरोना की जांच कराए। संक्रमण को छिपाने पर घर, गांव के लोग भी प्रभावित होंगे।

जलभराव वाले मोहल्‍लों में राहत तेज करने का निर्देश
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हवाई सर्वेक्षण के दौरान शहरी क्षेत्र में भी जलभराव का जायजा लिया। एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी जिस वजह से भी जलभराव है, पर्याप्त संख्या में क्लोरीन की गोलियां बांटी जाएं। वहां साफ-सफाई की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए। 

बैठक से बाहर आने के बाद मण्डलायुक्त जयंत नार्लिकर ने बताया कि सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि लोग पीने के पानी को गरम कर और क्लोरीन की गोली डाल कर इस्तेमाल करें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की निकासी के लिए मोबाइल पम्प लगाने और उनकी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अधिकारियों को बैठक में स्मरण कराया कि जिले में जेई, एईएस और अन्य संचारी और वेक्टर जनित रोगों और उनसे होने वाली मौतों में काफी गिरावट आई है। थोड़ी सी लापरवाही इस पर पानी फेर देगी। इसलिए लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जन्माष्टमी की बधाई, बोले-विपत्ति में धैर्य न खोएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन विपत्ति में धैर्य न खोने और मजबूती से हर चुनौती का सामना करने का साहस प्रदान करता है। ऐसे में कोरोना संकट के बीच बाढ़ जैसी त्रासदी का भी सामना कर रहे पीड़ित परिवारों को धैर्य का परिचय देना होगा।

गश खाकर गिर पड़े एडीएम
सीएम के आगमन के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर एडीएम प्रशासन चतुभुर्जी गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई। वे गश खाकर गिर गए। आनन-फानन में उन्हें पास में एक तख्त पर लिटाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डीएम के विजयेंद्र पांडियन ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कत के कारण वह  बेहोश हो गए थे।
 
 '