Today Breaking News

गाजीपुर: कोरोना जांच टीम की महिला सीएचओ कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को कोविड-19 की हुई रैपिड एंटीजन जांच के दौरान कुल 106 लोगों में मात्र छह लोग पॉजिटिव मिले। वही देवकली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच करने वाली एक महिला सीएचओ की शुक्रवार को नंदगंज में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव आ गयी। इससे खलबली मच गयी। शुक्रवार को एंटीजन किट से सिर्फ 106 लोगों की जांच की गई। इसमें से छह लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सरौली गांव के 3, नंदगंज बाजार का 1, देवकली का 1, श्रीगंज का 1 व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

जांच कराने आये लोगों को लौटाया
सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कालेज में कोरोना टेस्ट का कैम्प लगाया गया। जहां रोजाना टेस्ट हो रहा है। शुक्रवार को भी कोरोना टेस्ट करने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। अन्य विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गये। पर ठीक समय पर कोरोना टेस्ट करने आये मेडिकल के कर्मचारियों ने यह बताकर लोगों को वापस कर दिया कि टेस्ट किट समाप्त हो गयी है। अब किट आने पर ही टेस्ट किया जाएगा। सीएचसी से डा. दीपक पांडेय ने बताया कि किट समाप्त हो गई है। किट आ जाये, तो फिर से टेस्ट शुरू किया जायेगा।

'