Today Breaking News

गाजीपुर: स्पैन लिफ्टिग के समय दो घंटे पूर्ण रूप से बंद रहा हमीद सेतु

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. हमीद सेतु के लिफ्टिग का कार्य रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे से शुरु किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक साइकिल और पैदल को छोड़कर सभी तरह के वाहनों को सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर चट्टी व नगर कोतवाली के रजागंज चौकी पर बैरिकेडिग कर रोक दिया गया। सुरक्षा को देखते हुए इंजीनियरों के आग्रह पर जिला प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं दोनों तरफ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है।
गंगा पर स्थित हमीद सेतु के पीलर नंबर 11 व 12 के मध्य ज्वाईंटर नंबर 24 के स्पैन का लिफ्टिग किया गया। हाईड्रोलिक प्रेशर जैक के सहारे इंजीनियर पंकज सिंह व पराग पटेल की देखरेख में लिफ्टिग किया गया। इस दौरान लिफ्टिग का काम पूरा होते ही बाइक को करीब दो घंटे बाद सात बजे खोल दिया गया। जबकि अन्य हल्के चार पहिया, तीन पहिया का आवागमन बंद रहा। इससे दोनों तरफ जाम जैसी स्थित पैदा हो गई है। पुल के दोनों तरफ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है। बता दें कि बीते सात जून की देर रात हमीद सेतु क्षतिग्रस्त हो गया। तीन जुलाई से हमीद सेतु का मरम्मत कार्य गुजरात की शिवम कांक्रीट कंसलटेंसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सुहवल प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि करीब दो घंटे तक बाइक का आवागमन बंद रहा। लिफ्टिग का कार्य पूरा होते ही बाइक के लिए आवागमन खोल दिया गया।
'