Today Breaking News

गाजीपुर: हमीद सेतु का मरम्मत कार्य समय से होगा पूरा- परियोजना निदेशक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर। हमीद सेतु पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसका जायजा लेने मंगलवार की देर शाम एनएचएआई के परियोजना निदेशक डॉ समर बहादुर सिंह अचानक पहुंच गए। इस बीच उन्होंने मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। समर बहादुर सिंह यहां पहुंचने के बाद सीधे पुल पर गए। पुल पर जगह- जगह चल रहे मरम्मत कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया। 
उन्होंने अब तक हुए मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली। यहां इस पुल के कुल 22 बेयरिंग और 26 ज्वाइंटरों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है। टॉप-अप स्लैब में खोदकर उस पर रखी गई लोहे की प्लेट को हटाने को कहा गया। उस जगह पर कंक्रीट के प्रयोग के लिए सख्त निर्देश दिए। 

इसी क्रम में उन्होंने सेतु और पहले से जगह-जगह बनाए गए ब्रेकर के साथ दोनों तरफ जमा सील्ट हटाने को कहा। मरम्मत में जुटे इंजीनियरों को निर्देश दिया कि मरम्मत का काम दो शिफ्टों में दिन-रात किया जाए। हर प्रकार के जरूरी सामान मंगा लें और जरूरत हो तो मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई जाए। निर्धारित समय के अंदर पुल की मरम्मत का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए।

 
 '