उत्तर प्रदेश में मिले 5130 नए कोरोना पॉजिटिव, 56 मरीज की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। प्रदेश में मंगलवार को 5130 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। 56 मरीज की जान चली गई।
प्रदेश के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि 48, 998 मरीजों में 20, 818 होम आइसोलेशन में हैं।
इसके अलावा 1533 निजी अस्पतालों और एल-1 प्लस की फैसिलिटी के तहत 197 मरीज होटलों और गेस्ट हाउसों में भर्ती हैं। प्रदेश के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में अब तक 61,794 कोविड हेल्प डेस्क बन चुकी हैं।
कोरोना मीटर-
मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीज- 5130
अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीज- 131936
मंगलवार को हुई मौतें- 56
अब तक कुल मौतें- 2176
मंगलवार को डिस्चार्ज मरीज- 3865
कुल डिस्चार्ज मरीज- 80589
कुल सक्रिय मामले- 48998