Today Breaking News

अब राशन की दुकानों से मिलेगी सस्‍ती चीनी, जानिए कब से मिलने लगेगी यह सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश सरकार गरीबों को पेट भर भोजन उपलब्‍ध कराने के बाद उनकी चाय भी मीठी करने जा रही है। राशन कार्ड धारकों को फिर से कोटे की दुकान से चीनी उपलब्ध कराई जाएगी। सितंबर में सहकारी मिल संघ मुरादाबाद जिले को चीनी उपलब्ध करा देगा। फिलहाल एक राशन कार्ड पर एक किलो ही चीनी दी जाएगी।
प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को मार्च 2017 से पहले कम कीमत पर चीनी उपलब्ध कराई जाती थी। इसके बाद राशन कार्ड धारकों को चीनी देने के लिए सरकार ने बजट आवंटित करना बंद कर दिया। बजट के अभाव में सब्सिडी पर मिलने वाली चीनी मिलनी बंद हो गई। लॉकडाउन में आर्थिक मंदी होने से गरीबों को काम नहीं मिल पा रहा है। काम धंधे बंद होने से मजदूर घर वापस आ गए हैं। 

केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों को नवंबर तक माह में दो बार खाद्यान्न देने का आदेश जारी किया है। माह के प्रथम सप्ताह में दो रुपये किलो गेहूं व तीन रुपये किलो चावल दिया जाता है। माह के तृतीय सप्ताह में निश्शुल्क गेहूं व चावल के साथ एक किलो चना मिलता है। प्रदेश सरकार के आदेश पर खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त मनीष चौहान ने 18 अगस्त को पत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि प्रदेश के सभी जिले के अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को चीनी दी जाएगी। एक कार्ड पर एक किलो चीनी मिलेगी। 

 
 '