Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4519 नए मामले, अब तक 3 लाख 14 हजार लोग हुए ठीक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4519 नए मामले सामने आए हैं। लगातार आठवें दिन प्रदेश में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। आज कुल 6075 लोग इलाज के बाद अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिए गए। वहीं प्रदेश में कोरोना के कारण अभी तक कुल 5450 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 4519 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 78 हजार 533 हो गई है। इसमें से 3 लाख 13 हजार 686 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर अब 82.86 हो गया है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 59 हजार 397 है। इससे पहले 5 सितंबर को 60 हजार से कम सक्रिय मामले थे।


अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 59 हजार 397 एक्टिव केस में से 30 हजार 371 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में 3697 मरीज और सेमी पेड एल-2 अस्पतालों में 144 मरीज इलाजरत हैं। बाकी के मरीज अन्य अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।


अपर मुख्य सचिव ने कहा कि लगातार टेस्टिंग के बाद भी सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। पॉजिटिविटी रेट में भी कमी दर्ज की जा रही है। हम अपनी टेस्टिंग को क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कुल 1 लाख 62 हजार 742 नमूनों की जांच हुई है। इस तरह अभी तक कुल 93 लाख 10 हजार 258 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

'