सीएम योगी ने किया BSL-2 लैब का शुभारंभ, 24 घंटे में मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. कोरोना महामारी की जंग में योगी सरकार रात-दिन कड़ी मेहनत कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए 10 राजकीय और तीन प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में बी.एस.एल-2 लैब का ऑनलाइन शुभारंभ किया. बी.एस.एल-2 लैब (बायो सेफ्टी लैब) को से इन दस सरकारी और तीन प्राइवेट मेडिकल कालेजों में आरटीपीसीआर की जांच होना शुरू हो जाएगी. इससे जांच में भी तेजी आएगी.
डोर टू डोर सर्वे
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ लाख लोगों की कोरोना जांच हो रही है जो अपने आप में रिकार्ड है. सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 100 कोरोना टेस्ट हो सकेंगे. इससे सहारनपुर के साथ ही मंडल भर के लोगों को फायदा होगा. सीएम योगी ने कहा कि मंगलवार 1 सितंबर से कोविड-19 का चौथा चरण शुरू हो जाएगा. इसमें जिला प्रशासन को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग को डोर टू डोर सर्वे करना है.
मुख्यमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन सभी मेडिकल कॉलेजों में किया गया था. अब तक इन जिलों में एंटीजन किट और ट्रू नेट मशीन से कोरोना की जांच हो रही थी. बायो सेफ्टी लैब शुरू हो जाने से अब इन जिलों में आरटीपीसीआर जांच हो सकेगी. 24 घंटे में रिपोर्ट भी मिल जाएगी.
इन जिलों में हुआ लोकार्पण
राजकीय मेडिकल कालेज जालौन, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बांदा, बंदायू,बस्ती और स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइज, फिरोजाबाद और अयोध्या में बी.एस.एल2 लैब का लोकार्पण हुआ. जबकि हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज, बाराबंकी के मायो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और मुरादाबाद के तीर्थांकर चिकित्सा विश्वविद्यालय में लैब का शुभारंभ किया गया.